भोपाल। राजधानी भोपाल के एडीएम बाबूसिंह जामौद को संचालक लोक शिक्षण बनाया गया है। 1990 बैच के डिप्टी कलेक्टर बाबूसिंह जामौद को पिछले दिसंबर में ही IAS अवॉर्ड हुआ है। इनके साथ IAS बनें 15 अन्य अधिकारियों में जामौद पहले अधिकारी हैं जिन्हें IAS बनने के बाद नयी पोस्टिंग मिली है। बीएस जामौद को IAS ईयर ऑफ एलाटमेंट होना है। बीएस जामौद लोक शिक्षण में राजेश जैन की जगह लेगें जिन्हें पिछले दिनों गुना कलेक्टर बना दिया गया था। जीएडी ने जामौद के पोस्टिंग के आदेश आज शुक्रवार देर शाम जारी कर दिये हैं। भोपाल कलेक्ट्रेट में IAS जामौद के तबादले के बाद अपर कलेक्टर के रूप में एडीएम विकास मिश्रा ही रह जायेगें। दो अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों की जल्दी ही भोपाल जिले में पोस्टिंग हो रही है। IAS जामौद संचालक लोक शिक्षण बने
February 12, 2016
भोपाल। राजधानी भोपाल के एडीएम बाबूसिंह जामौद को संचालक लोक शिक्षण बनाया गया है। 1990 बैच के डिप्टी कलेक्टर बाबूसिंह जामौद को पिछले दिसंबर में ही IAS अवॉर्ड हुआ है। इनके साथ IAS बनें 15 अन्य अधिकारियों में जामौद पहले अधिकारी हैं जिन्हें IAS बनने के बाद नयी पोस्टिंग मिली है। बीएस जामौद को IAS ईयर ऑफ एलाटमेंट होना है। बीएस जामौद लोक शिक्षण में राजेश जैन की जगह लेगें जिन्हें पिछले दिनों गुना कलेक्टर बना दिया गया था। जीएडी ने जामौद के पोस्टिंग के आदेश आज शुक्रवार देर शाम जारी कर दिये हैं। भोपाल कलेक्ट्रेट में IAS जामौद के तबादले के बाद अपर कलेक्टर के रूप में एडीएम विकास मिश्रा ही रह जायेगें। दो अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों की जल्दी ही भोपाल जिले में पोस्टिंग हो रही है। | भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags