नोएडा। यूपी के बुलंदशहर की महिला डीएम चंद्रकला के साथ सेल्फी लेना 18 साल के फराद को भारी पड़ गया है। 1 फरवरी को डीएम चंद्रकला के साथ सेल्फी लेने वाले सिराज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि डीएम चंद्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने सख्त रवैये को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं।
फराद पुत्र इमरान सोमवार, 1 फरवरी को किसी काम से कलक्ट्रेट आया था। इसी बीच डीएम बी. चंद्रकला के साथ सेल्फी लेने के लिए वह उनके दफ्तर पर पहुंच गया और वहां उनके साथ सेल्फी लेने लगा। अपने साथ युवक को सेल्फी लेना डीएम को नागवार गुजरा। उनके इशारे पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया और फिर नगर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
इस मामले में डीएम ने गुरुवार को बैठक बुलाई, जिसमें लड़के द्वारा सेल्फी लेने की घोर निंदा की गई। बैठक के बाद जारी प्रेस नोट में कहा गया कि 'सेल्फी लेना तो दूर की बात है, किसी बाहरी आदमी को किसी महिला को देखने या घूरने का भी अधिकार नहीं। इस प्रकार की घटना किसी भी हालत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।