
क्यों अद्भुत है यहा मंदिर
भूतनाथ मंदिर में अद्भुत है इसका मुख्य प्रांगण, जहां शिवलिंग के चारों तरफ दस घंटियां हैं और सभी घंटियों की अपनी ही अलग ध्वनि है. जब आप मंदिर में चढ़ना शुरू करेंगे तो आप देखेंगे कि हर एक मंजिल में नंदी, हनुमान और भगवान शिव से जुड़े देवी-देवताओं को दर्शाया गया है.
अंत में कई सीढ़ियों को हांफते हुए पार कर सातवीं और आखिरी मंजिल में जब आप पहुँचेंगे, तो वहाँ शिव का छोटा सा मंदिर है जहाँ मंदिर के पुजारी बैठते हैं. सातवीं मंजिल में जब आप भगवान शिव के दर्शन करेंगे तो इस छोटे से मंदिर में चित्रों के माध्यम से आप शिव की भूतों की बारात को भी देख सकेंगे. साथ ही इतने ऊपर से जब आप तीर्थनगरी को देखेंगे तो यह अत्यंत अद्भुत दृश्य आपका मनमोह लेगा. भगवान शिव का यह भूतनाथ मंदिर तीन तरफ से राजाजी नेशनल पार्क से घिरा है.