
ग्वालियर के बिरलानगर में चार नंबर लाइन में रहने वाला राजू चिकसेनिया बुधवार सुबह ससुराल से पत्नी रजनी (32)को ससुर की बाइक पर बिठाकर बालाजी मंदिर के दर्शन कराने ले गया। वहां से वह रजनी को रिठौरा क्षेत्र में ले आया।
पेट्रोल खत्म होने का बहाना कर राजू उसे एक खेत में ले गया। यहां उसने अपने जूते उतारे और रजनी के साथ प्रसाद के फल भी खाए। इसके बाद राजू ने चाकू से रजनी पर एक के बाद एक 18 वार किए। खून से सनी रजनी की मौके पर ही मौत हो गई।
चप्पलों से पीटती थी
पुलिस के मुताबिक रजनी कुछ दिन से मायके में थी। दोनों के बीच झगड़ा होता था और रजनी अपने पति राजू को चप्पलों से पीटती थी। राजू उसे मेला घुमाने के बहाने उसे लेने आया था। दोनों की 2004 में शादी हुई थी। उनके दो बेटे हैं।