देशभक्ति के बहाने निर्दोष महिला बच्चों पर लाठियां बरसाईं

ग्वालियर। जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार को लेकर गरमाए विवाद के बीच रविवार को ग्वालियर में भारी उपद्रव हो गया। यहां बालभवन में डॉ.अंबेडकर विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए जेएनयू के प्रो.विवेक कुमार के भाषण का विरोध करते हुए भाजयुमो, बजरंग दल, विहिप व एबीवीपी के कार्यकर्ता अंदर घुस गए। दोनों पक्षों की गरमागरम बहस के दौरान गोली चलने की आवाज से भगदड़ मच गई। कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ, जिसमें कई लोग चोटिल हुए। घटना के विरोध में विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही पड़ाव चौराहे पर चक्काजाम लगा दिया। कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले में भाजयुमो अध्यक्ष विवेक शर्मा सहित 100 अन्य पर प्रकरण दर्ज किया।

आंबेडकर मंच के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर युवा मोर्चा ने पहले ही तैयारी कर रखी थी। सुबह करीब 11 बजे भाजयुमो,बजरंग दल, विहिप व विद्यार्थी परिषद से जुड़े तमाम कार्यकर्ता स्टेडियम परिसर, फायर ब्रिगेड, महापौर आवास परिसर व उसके आसपास जुटना शुरू हो गए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!