
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक नई आबादी, देवास निवासी पंकज पिता मनीराम खोचनवार की कपड़ों की दुकान है। लड़की उसकी दुकान से कपड़े खरीदती थी। इसी कारण दोनों के बीच अच्छा परिचय हो गया। 10 अक्टूबर 15 को पंकज ने इंदौर छोड़ने के बहाने युवती को गाड़ी में बैठाया। वह दोस्त से मिलने के बहाने उसे सिंगापुर नेस्ट टाउनशिप के फ्लैट में ले गया। वहां उसे धमकाकर ज्यादती की और अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। यह डर दिखाकर पंकज ने लड़की से कई बार ज्यादती की।