बिना हेलमेट के आसानी से मिल रहा है पेट्रोल

ग्वालियर। शहरवासियों को हेलमेट पहनने की आदत डालने के लिए जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने के निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन निर्देश प्रभावी होता नहीं दिख रहा है। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को बेधड़क पेट्रोल बेची जा रही हैं। शनिवार को निर्देश के पालन की जमीनी हकीकत जानने निकली नईदुनिया की टीम को कुछ चौंकाने वाले नजारे दिखे। पेट्रोल पंप पर खड़े कर्मचारी आपस में बात कर रहे थे हेलमेट हो या न हो, हमें तो धंधा करना है भाई। यह नजारा किसी एक पेट्रोल पंप का न होकर पूरे शहर का था।

साथी हाथ बढ़ाना
कुछ पेट्रोल पंप पर कार्रवाई से बचने के लिए पंप कर्मचारियों ने दो हेलमेट रख लिए थे। एक कर्मचारी पंप पर आने वाले ऐसे वाहन चालक जिनके पास हेलमेट नहीं होता था, उन्हें हेलमेट देता था। जहां हेलमेट नहीं थे तो एक वाहन चालक ने दूसरे वाहन चालक से हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवाया।

पुलिस नहीं पहना पाई तो हम कैसे रोकेंगे
हेलमेट के बिना पेट्रोल के नियम का पालन करेंगे। पर जिन वाहन चालकों को पुलिस हेलमेट नहीं पहना पाई, उनको हम पेट्रोल न देकर कैसे हेलमेट पहनाएंगे।
मंजीत सिंह सरदार
कम्पू पेट्रोल पंप

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !