नईदिल्ली। मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. लेकिन विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कह दिया है कि उसे हाफिज के भड़काऊ भाषणों और उसकी गतिविधियों पर अब लगाम कसनी ही होगी. क्योंकि पाक की शह पर ही सईद आग उगल रहा है.
क्या कहा था हाफिज ने?
हाफिज ने गुरुवार को ही धमकी दी थी कि पठानकोट तो बस एक हमला था. अभी ऐसी कई घटनाएं दोहराई जा सकती हैं. पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के सेंट्रल प्रेस क्लब में कश्मीर के बारे में बात करते हुए सईद ने यह धमकी दी थी.