जबलपुर। शक्ति भवन पर बिजली अनुकंपा आश्रितों का 1088 दिनो से धरना जारी हैं | मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के संयोजक असगर खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त बिजली अनुकंपा आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जबलपुर के शक्ति भवन धरना स्थल पर 28 फरवरी 2016 को दिन रविवार समय दोपहर -12:00 बजे से एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन अनुकंपा आश्रितों किया गया है जिसमें बिजली विभाग में लंबित सभी को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति के लिए आगामी रणनीति बनाने के लिए शासन प्रशासन व बिजली कंपनियां से आदेश करवाने के लिए बिजली संगठनों से विचार विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा और आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई जाएगी समस्त बिजली अनुकंपा आश्रित अधिक से अधिक संख्या में 28 फरवरी को जबलपुर आए और अन्य आश्रितों को भी सूचित करें |बिजली अनुकंपा आश्रितों की मीटिंग की सूचना
February 27, 2016
जबलपुर। शक्ति भवन पर बिजली अनुकंपा आश्रितों का 1088 दिनो से धरना जारी हैं | मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के संयोजक असगर खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त बिजली अनुकंपा आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जबलपुर के शक्ति भवन धरना स्थल पर 28 फरवरी 2016 को दिन रविवार समय दोपहर -12:00 बजे से एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन अनुकंपा आश्रितों किया गया है जिसमें बिजली विभाग में लंबित सभी को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति के लिए आगामी रणनीति बनाने के लिए शासन प्रशासन व बिजली कंपनियां से आदेश करवाने के लिए बिजली संगठनों से विचार विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा और आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई जाएगी समस्त बिजली अनुकंपा आश्रित अधिक से अधिक संख्या में 28 फरवरी को जबलपुर आए और अन्य आश्रितों को भी सूचित करें || भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags