सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। नगर के गोंदिया मार्ग में स्थित समीक्षा कोंचिग क्लास में पढने वाली एक छात्रा के साथ छेडछाड करने संस्था के डायरेक्टर चित्रसेन ठाकरे को कोतवाली पुलिस ने धारा 354,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
19 वर्षीय छात्रा द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई की 20 फरवरी को टेस्ट परीक्षा देने के लिये कोचिंग क्लास में गई थी तभी उसे चित्रसेन ठाकरे द्वारा कहा गया की तुम अभी भी नई छात्रा हो इस लिये तुम्हारा अलग से टेस्ट लेना पडेगा इस पर चित्रसेन ठाकरे के आफिस के रूम को अंदर से बंद कर दिया गया तथा उसके साथ बुरी नियत से छेडछाड की तथा ठाकरे ने किसी को बताने से मना करते हुये जान से मारने तथा बदनाम करने की धमकी दी।
घटना से भयभीत छात्रा द्वारा घर पहुचने पर परिजनों को अवगत कराया तथा परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। चित्रसेन ठाकरे केन्द्रिय विधालय भरवेली में शिक्षक के पद पर पदस्थ है तथा अपनी पत्नी के नाम पर कोचिंग संस्थान संचालित किया जा रहा था।