दोस्त की हत्या कर लाश जलाई

सिहोरा। ग्राम लखनपुर के एक युवक को उसके ही  दोस्त ने शराब पीने के बाद पैसे के लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या कर दी जिसके बाद हत्या के सबूत मिटाने के लिए लाश को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जिसका नरकंकाल पुलिस ने बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा थाना अंतर्गत लखनपुर निवासी चिंकी उर्फ़ गौरव पिता मेम्बर पटेल 26वर्ष की उसके ही दोस्त प्रशांत पटेल 35 वर्ष जुनवानी कला निवासी ने साथ में शराब पी जिसके बाद पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में लड पड़े और चिंकी उर्फ़ गौरव की दोस्त प्राशांत पटेल ने बका मारकर हत्या कर दी हत्या के सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से लाश को जला दिया था ।मृतक का कंकाल रविवार देर शाम पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया है।

ऐसे हुआ हत्या का घटनाक्रम
मृतक चिंकी उर्फ़ गौरव पटेल दो फरवरी को दोपहर में बारह बजे अपनी बैगन कार क्रमाँक MP 20 BE 7636 पर घर से सिहोरा जाने कह कर निकला था जिसके बाद मृतक अपने दोस्त प्रशांत पटेल के साथ दो तारीख की रात को ही गोसलपुर थाना के ह्रदयनगर में रात को करीब एक बजे शराब पीने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर इनका आपस में ही विबाद हो गया था जिसमे प्रशांत पटेल ने चिंकी की हत्या कर दी थी ।जबकि मृतक के परिजनों ने तीन चार दिन खोजबीन करने के बाद पांच फरवरी को सिहोरा थाने में गुमसुदगी दर्ज करायी थी जिसकी लाश रविवार सात फरवरी की शाम को बरामद की गयी।

अपराध छुपाने दूर ले जा कर लाश जलायी
मृतक चिंकी के दोस्त प्रशांत पटेल ने हत्या की बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया की दो फरवरी की रात बका से मारकर हत्या कर तीन फरवरी की रात में सिहोरा से चालीस किमी दूर कटनी जिले के तेवरी गांव के खेल मैदान में  हाईवे से आधा किमी दूर है  झाड़ियों में ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लाश जलायी थी।जिसकी निशानदेही पर सिहोरा पुलिस  मृतक के कंकाल को बरामद कर  पंचनामा बनाकर फॉरेंसिक  टीम को पी एम के लिए  दिया।

कपड़े और रुद्राक्ष की माला से हुयी पहचान
पकड़े गए हत्या के आरोपी प्रशांत की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर मृतक का सिर्फ कंकाल ही बचा था जिसके शव को जानवरों ने भी नोंच खाया था जिसकी शिनाख्त पास में पड़े कपड़ों और रुद्राक्ष की माला से हुयी। मृतक चिंकी जल उपभोक्ता संस्था लखनपुर का अध्यक्ष था   ।

मृतक की ही कार में ही ले गए थे लाश जलाने
चिंकी की हत्या करने के बाद उसके दोस्त प्रशांत पटेल ने उसी की कार  बैगन आर में  लाश रख कर कटनी के तेवरी गाँव के खेल मैदान की झाड़ियों में लाश जलाने के बाद कार को कटनी रेलवे स्टेशन के स्टेण्ड में खड़ी करके वापस आ गया था।

इनका कहना
पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की बात सामने आई है विवेचना के बाद पता लगेगा कितने लोग थे साथ में।
संजय दुबे 
टी आई सिहोरा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!