टीकमगढ़ के सरकारी स्कूलों में रेप आरोपी आसाराम का पूजन

टीकमगढ़। जिले की सरकारी स्कूलों में यौन शोषण के आरोपी आसाराम का पूजन कराया जा रहा है। स्कूली बच्चों को आसाराम का महिमा मंडन कर उसके विचारों का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। आसाराम की संस्था युवा सेवा संघ के लोग स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षकों की मौजूदगी में कैंप लगा रहे हैं। 

प्रचार सामग्री बांट रहे हैं : 
आशाराम के शिष्य अपने साथ में मैजिक ऑटो में अपने साथ आशाराम का कैलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री ले जा रहे हैं। स्कूलों में जाकर सबसे पहले आशाराम का बैनर लगाते हैं। फिर बच्चों से आशाराम का पूजन कराया जाता है। इसके बाद युवा संघ के कार्यकर्ता अपने मिशन में जुट जाते हैं। 

एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों में कराया पूजन
युवा सेवा संघ के सदस्यों ने दो दिन में एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों में अपने कैंप लगाए। इनमें पहाड़ी तिलरावन, अस्तौन, सगरवाड़ा, जुड़ावन, पठा, माडूमर, उऊदनवारा, बगाजमाता, सुंदरपुर, नारायणपुर, बल्देवगढ़, खरगापुर, मवई, मंजना, आलमपुरा तथा अंनतपुरा गांव के सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। अस्तौन गांव के संदीप कुशवाहा का कहना है कि गांव के निजी एवं सरकारी स्कूलों में जाकर यह कार्यक्रम आयोजित कराया था। संघ के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह सोलंकी का कहना है कि हम लोग स्कूलों में जाकर वैलेंटाइन डे पर माता-पिता पूजन की प्रेरणा दे रहे थे। इसकी जोत आशाराम बापू ने जगाई है। हमारा मकसद संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करना है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!