बिजली कंपनी के अधिकारियों ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा

Bhopal Samachar
इंदौर। बसांद्री गांव में बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गए जूनियर इंजीनियर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को पावर इंजीनियर्स एंड एम्प्लॉई एसोसिएशन ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने हमले में भाजपा नेता का हाथ बताया। उन्होंने हमलावरों पर प्राणघातक हमले की धारा लगाने की मांग की। डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 

जूनियर इंजीनियर अमित राज रंजन गुप्ता के मुताबिक, शनिवार दोपहर वह अन्य कर्मचारियों मनसुखलाल (एएलएम), हरीराम (एलएच), महेश चौधरी (एलएच), राजेश यादव (एलएच), दारा सिंह (एएलएम), गणेशी लाल(एलएच), भोजराज (एलएच), विक्रम (डीडब्ल्यूएच), राजेश पटवा (डीडब्ल्यूएच) के साथ आरोपी गजराज सिंह से बिजली बिल की बकाया राशि 20 हजार 477 की वसूली करने गए थे। वहां उनके लड़के लखन ने कनेक्शन काटने से रोका और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने कहा- मैं भाजपा नेता सावन सोनकर का आदमी हूं। कुछ देर बाद भाजपा लिखी गाड़ी से और लोग आ गए। उन्होंने डंडे से हमला कर दिया। हमले में सिर और हाथ में गंभीर चोट आई। दो दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस ने उन पर प्राणघातक हमले की धारा भी नहीं लगाई।

एसोसिएशन के पदाधिकारी एसके कुमरावत, पीके ठक्कर, उमेश सिंह और लक्ष्मण सिंह सहित अन्य लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। डीआईजी के मुताबिक एसडीओपी आरके सिंह को जांच कर हमलावरों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!