अतिथि शिक्षकों ने किया स्कूलों का बहिष्कार

घुघरी। अतिथि शिक्षक संघ घुघरी,ऐसे अतिथि शिक्षक जो अपनी मजबूरी के चलते विदिसा से दिल्ली तक की पैदल यात्रा में सम्मिलित नहीं हो पाये हैं।वे सभी 17 फरबरी से स्कूल का बहिष्कार किया गया है। स्कूल बहिष्कार के साथ ही समस्त अतिथि शिक्षक आज दिनांक 25/02/2016 से घुघरी ग्राम पंचायत (बस स्टैण्ड में) के सामने,अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में बैठे है। 

सभी अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालकर अन्य स्कूलों मे दबाव बस जा रहे अतिथि शिक्षक का स्वागत कर उनको स्कूल से बाहर निकाला गया।समस्त ब्लाॅक संघ के पदाधिकारी ध्यान दें ऐसे अतिथि शिक्षक जो स्कूल जा रहे हैं।उनसे जुर्माना की राशि 1001 रूपये ले। जुर्माना की राशि ना देने पर उसका मुॅंह काला करे।स्कूल का बहिष्कार करने से कई स्कूल में ताले लग गये है।जैसे-प्राथमिक शाला सिंघनपुरी इस स्कूल केवल दो अतिथि शिक्षक थे।यू.जी.एस.जुनवानी में दो अतिथि शिक्षक एक रेग्यूलर टीचर वो भी छुट्टी में,माध्यमिक शाला नाहरबेली मे केवल तीन अतिथि शिक्षक एवं सी.ए.सी.शिक्षक।ऐसे कई प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला हे।जिनमें शिक्षक न होने के चलतें स्कूल बंद हो चुके है।

घुघरी ब्लाॅक एवं अन्य ब्लाॅक के समस्त अतिथि शिक्षकों से अपील की जाती है कि वे इस धरना प्रदर्शन में सहयोग प्रदान करें जिससे अपनी मांग पूर्ण हो सके।यह हमारे हक लड़ाई हैं। साथियों और यह लड़ाई हमें जीतना ही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!