
सभी अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालकर अन्य स्कूलों मे दबाव बस जा रहे अतिथि शिक्षक का स्वागत कर उनको स्कूल से बाहर निकाला गया।समस्त ब्लाॅक संघ के पदाधिकारी ध्यान दें ऐसे अतिथि शिक्षक जो स्कूल जा रहे हैं।उनसे जुर्माना की राशि 1001 रूपये ले। जुर्माना की राशि ना देने पर उसका मुॅंह काला करे।स्कूल का बहिष्कार करने से कई स्कूल में ताले लग गये है।जैसे-प्राथमिक शाला सिंघनपुरी इस स्कूल केवल दो अतिथि शिक्षक थे।यू.जी.एस.जुनवानी में दो अतिथि शिक्षक एक रेग्यूलर टीचर वो भी छुट्टी में,माध्यमिक शाला नाहरबेली मे केवल तीन अतिथि शिक्षक एवं सी.ए.सी.शिक्षक।ऐसे कई प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला हे।जिनमें शिक्षक न होने के चलतें स्कूल बंद हो चुके है।
घुघरी ब्लाॅक एवं अन्य ब्लाॅक के समस्त अतिथि शिक्षकों से अपील की जाती है कि वे इस धरना प्रदर्शन में सहयोग प्रदान करें जिससे अपनी मांग पूर्ण हो सके।यह हमारे हक लड़ाई हैं। साथियों और यह लड़ाई हमें जीतना ही है।