नईदिल्ली। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 20 वर्षीय डांसर युवती को अगवा कर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया. युवती क्रॉस रिवर मॉल के पास खाना लेने गई थी. उसी दौरान कार सवार चार युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और गैंगरेप के बाद युवती को कड़कड़ी मोड़ पर फेंककर चलते बने.
पीड़ित युवती ने आरोपियों की कार का नंबर नोट कर लिया और इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवती को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया. इसके बाद पीड़िता की लालबहादुर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें रेप की पुष्टि हो गई. आनंद विहार थाना पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनोज छाबड़ा, एमआर खुराना व मोनीश सुखीजा के तौर पर हुई है. शुक्रवार देर रात युवती मॉल के पास खाना लेने गई थी. जैसे ही वह सड़क के पास पहुंची, एक सफेद रंग की आई-20 कार आकर रुकी, जिसमें चार युवक सवार थे. जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक चारों युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई.