विधायक बाद में अध्यापक पहले हूँ: पाटीदार

सीहोर। शिक्षा क्रान्ति यात्रा आज अपने लक्ष्य के 21वे जिले में प्रवेश करते हुए सीहोर पहुची जहॉ आवासीय विद्यालय में एक भव्य आयोजन व चिंतन सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर पाटीदार जी ने कहा में विधायक बाद में अध्यापक पहले हूँ , निजीकरण के मुद्दे पर में आपके साथ हूँ , सारी समस्याए हल होंगी 6 ठा और 7 वां सब तय समय सीमा में होगा , श्री जगदीश यादव ने कहा यह यात्रा 51 सहित 313 ब्लॉक में जायेगी और संकुल स्तर तक पहुँचेगी। दर्शन सिंह चौधरी ने कहा जब तक खून का रंग लाल हँ क्रांति जारी रहेगी , वासुदेव शर्मा ने निजीकरण के दुष्परिणाम गिनाए , एच एन नरवरिया ने कहा भारत में समान शिक्षा प्रणाली लागु हो एक तरह के शिक्षक , एक तरह के विद्यालय एक तरह के का पाठ्यक्रम हो  

इस अवसर पर विधायक व राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक भाई मुरलीधर पाटीदार, प्रांताध्यक्ष भाई जगदीश यादव ,क्रांतिकारी वक्ता भाई दर्शन सिंह चौधरी ,महिला प्रमुख बहन शुष्मा खेमसरा ,राजेश एलिया जी दिनेश शुक्ला जी, मीडिया प्रभारी सुरेश यादव जी, एच एन नरवरिया जी भारत भार्गव  जी ,करतारशिंग  राजपूत जी , बलराम पंवार ,बी एल मालवीय जी ,उमेश ठाकुर जी 'मनीष पंवार जी ,गजेन्द्र बचाले जी, संभागीय उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा,मीना वर्मा ,दुष्यंत जोशी जी,रमन तिवारी जी,जय सिंह ठाकुर जी,जीवन सिंह ठाकुर,मनीष सिरसिया,रमेश पंवार चन्दरसिंघ ठाकुर,अनोखीलाल परमार मणिशंकर शर्मा,महेंद्र शर्मा जागेश्वर भगत ,यशवंत ठाकुर ,श्यामला राठौर ,सीमा खरे,वीरेंद्र कोर,शुशीला दोहरे,विजय नागर ,इलियास खान,अरसद अली जाफरी सहित अनेक साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक भाई बबुलालब मालवीय,  विश्वजीत त्यागी (जिलाअध्यक्ष) सीहोर थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!