ग्वालियर। कुछ लोगों ने एक परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस गोली बारी में एक स्टूडेंट की मौत हो गई तो वहीं भाई और पिता ने भागकर जान बचाई।
घटना ग्वालियर के गायत्री विहार कॉलोनी की है। यहां रहने वाले लाल सिंह और उनके परिवार पर अरेस्ट हुए आरोपी आशीष राठौर और सोनू राजावत ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर दी। हमले में 17 साल के स्टूडेंट शंकर सिंह की मौत हो गई, उसे दो गोलियां लगीं थी। बताया जा रहा है कि शंकर को हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर गोलियां मारी। वहीं, लाल सिंह और उनके भाई मंगल सिंह ने भागकर जान बचाई।
हमला होने के बाद लाल सिंह ने साथियों के साथ बदमाशों पर फायरिंग भी की। इस गैंगवार में लगभग एक घंटे तक गोलियां चलती रही। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
वर्चस्व की लड़ाई, पहले भी थाने में दर्ज हो चुके हैं मामले
एएसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि शंकर सिंह की आशीष राठौर तथा सोनू राजावत से इलाके में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। आशीष और सोनू ने कुछ समय पहले भी शंकर पर हमला किया था। इससे पहले सोनू और आशीष ने भी शंकर सिंह के खिलाफ हमले और मारपीट की शिकायतें की थीं। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था। बताया गया है कि हमलावरों ने लगभग आधा घंटे में 15-20 फायर कट्टे, पिस्टल और लालसिंह की लाइसेंसी बंदूक से किए। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई थी। हमलावरों के तेवर देखते हुए लोग घरों में घुस गए।