
युवती की शादी आठ जनवरी को एक मंदिर में हरियाणा निवासी टीकू पटिकार से हुई थी। शादी के बाद युवक के परिवार वालों ने युवती के पिता से दो लाख रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल की मांग की।
शादी के बाद युवती से खेतों में काम करवाया जाने लगा। उसके बाद पति ने अपनी भाभी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसको अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह के यहां सात लाख रुपये में बेचने का सौदा कर लिया।
लड़की को भनक लगी कि उसे बेच दिया गया है और वे लोग सुबह उसे ले जाएंगे। इस पर युवती पड़ोसियों की मदद से किसी तरह ससुराल से भागकर डरी-सहमी हुई पिता के घर आ गई।