मदरसा में घूसखोरी, संचालक का भतीजा गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश। संतकबीरनगर से मदरसा मैनेजर के भतीजे को रिश्वत के 50 हजार रुपए और 9.50 लाख के चेक के साथ विजलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मदरसे के बर्खास्त शिक्षक की बहाली के लिए अपने चाचा के कहने पर पैसा लेने कलेक्ट्रेट पहुंचा था.

मैनेजर के कहने पर उसका भतीजा पैसा लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा. 50 हजार रुपया नकद जिस पर टीम द्वारा पहले से केमिकल लगा गया था और 9.50 लाख का चेक दिया. पहले से मौजूद टीम ने इरशाद अहमद को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी विजलेंस गोरखपुर मंडल घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मदरसा रिजबिया अहले सुन्नत रुस्तमपुर संतकबीरनगर के शिक्षक ने उन्हें सूचना दी कि वह उक्त मदरसे का शिक्षक है.2012 में मदरसे के नए मैनेजर मुस्लिम खान ने उसे और मदरसे के सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. बहाली के लिए वह अब प्रत्येक शिक्षक से 10 लाख रुपया मांग रहा था.विजलेंस टीम ने आरोपियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. याद दिला दें इस्लाम में घूस को गुनाह बताया गया है और इसे हराम कहा है। मदरसा वो शिक्षा संस्थान है जहां इस्लाम की शिक्षा दी जाती है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !