जलकर वसूली से त्रस्त था, सुसाइड कर लिया

जबलपुर। आर्थिक कंगाली, पारिवारिक परेशानी जैसी वजहों से कई सुसाइड केस रोजाना सामने आते हैं. लेकिन जबलपुर में पानी पर लगे टैक्स ने एक शख्स को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल इलाके का है, जहां 53 वर्षीय धनंजय तिवारी ने जल कर बकाया होने पर जान दे दी. बताया जा रहा है कि कर इसकी वसूली के लिए निगमकर्मी लगातार धनंजय पर दबाव बना रहे थे और टैक्स नहीं चुकाने पर वो घर में घुसकर उसे बदनाम करने की धमकी देते थे.

परिवार वालों की माने तो धनंजय ने टैक्स चुकाने के लिए निगम कर्मियों को 17 और 14 हजार के चेक भी दिए थे. बावजूद इसके निगमकर्मी फोन लगाकर धनंजय को वाहन जप्त करने की धमकी दे रहे थे, जिससे वो काफी तनाव में थे.

रोज-रोज की धमकियों से तंग आकर धनंजय ने जहर खा लिया. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें धनंजय ने आत्मघाती कदम के लिए टैक्स वसूली में लगे निगम कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरु कर दी है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!