भोपाल। हबीबगंज स्थित भाजपा दफ्तर के सामने मानसरोवर कांप्लेक्स की पांचवीं मंजिल से गिरकर गुरुवार रात एक इंजीनियरिंग की छात्रा की मौत हो गई। यह हादसा है या खुदकुशी इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। आखिरी बार छात्रा को छत की बाउंड्रीवॉल पर बैठकर मोबाइल फोन पर बात करते हुए देखा गया था। छात्रा छत पर लगने वाली कोचिंग क्लास के लिए आई थी।
स्वामी विवेकानंद कॉलेज में बीई (सीएस ब्रांच) की अंतिम वर्ष की 24 वर्षीय छात्रा प्रीति सुरवाड़े डी-सेक्टर, गोविंदपुरा में रहती थी। उसके पिता भगवान दास भेल कोऑपरेटिव सोसायटी में काम करते हैं, जबकि मां मंजू गृहिणी हैं। बड़ा भाई राजू विदिशा कोतवाली में सिपाही है।
सीएसपी भारतेंदु शर्मा के मुताबिक प्रीति मानसरोवर की छत पर चलने वाली शर्मा कंप्यूटर एकेडमी में पढ़ने के लिए आई थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया है कि रात करीब साढ़े सात बजे वह छत की बाउंड्रीवॉल पर बैठकर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसके बाद वह बिल्डिंग के बेसमेंट में कैसे गिरी, इसका पता किसी को नहीं?
