नई दिल्ली। जेएनयू कांड के बाद अपने-अपने दावे को सच साबित करने के लिए नए-नए वीडियो जारी किए जा रहे हैं. ताज़ा वीडियो बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी ने जारी किया है जिसमें छात्र जेएनयू कैंपस के भीतर भारत विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
नए वीडियो में कई ऐसे नारे लगाए जा रहे हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं. नारों में अफजल गुरू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं… भारत तेरे टुकड़े होंगे… इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह. हम क्या चाहते हैं… आजादी… आज़ादी… जैसे नारे लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले एक वीडियो आया है जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है उस वीडियो में नारे लगाने वालों की शिनाख्त करते वायरल किया गया है, जिसमें ये बताने की कोशिश की गई थी कि भारत विरोधी नारे लगाने वालों में एबीवीपी के भी सदस्य मौजूद थे.