भोपाल। सवर्ण समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव से पार्टी के ही पदाधिकारी ने 9 साल में 50 लाख रुपए ठग लिए। बाद में एक ऐसे अकाउंट का चेक थमा दिया, जो काफी पहले बंद हो चुका था। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्यानगर पुलिस के मुताबिक अर्चना श्रीवास्तव की शिकायत पर अयोध्या बायपास निवासी प्रमोद विश्वकर्मा(37) को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में बताया गया कि प्रमोद ने बैंक की कार दिलाने के नाम पर 2006 में उनसे 2 लाख 25 हजार रुपए ठगे थे। इसके बाद 2008 में झांसा दिया कि उसने मुफ्त में बिजली बनाने वाला यंत्र बनाया है। उसका पेटेंट होने वाला है।
उसमें दस फीसदी की हिस्सेदारी का झांसा देकर उसने 4 लाख रुपए ले लिए। बाद मे कहा कि उसके अविष्कार को लेकर टाटा पॉवर कंपनी से करार हो गया है। वह एडवांस में 1700 करोड़ देने को तैयार है। इसके बाद कंपनी के धोखा देने और कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस लगाने के बहाने से 2012 में प्रमोद ने उनसे 3 लाख रुपए ऐंठ लिए।
2013 में प्रमोद ने मकान की रजिस्ट्री के नाम पर 20 लाख और 2015 में गिरवी रखे जेवर उठाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपए उनसे ले लिए। अर्चना श्रीवास्तव ने जब सख्ती दिखाते हुए उससे रुपए वापस मांगे तो उसने 50 लाख रुपए का चेक थमा दिया। जिस अकाउंट का चेक दिया गया, वह काफी पहले बंद हो चुका था।