भोपाल। शिक्षक संघ म0प्र0 के प्रान्ताध्यक्ष सतानन्द मिश्र ने कहा है कि शिक्षक संवर्ग को तृतीय समयमान वेतनमान एवं सहायक शिक्षकों को शत् प्रतिशत प्रमोशन, अध्यापक संवर्ग का पूर्ण रूपेण स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, पुरूष स्थानान्तरण नीति, संतान पालक अवकाश, छठवाॅ वेतनमान, राज्य शिक्षा सेवा का क्रियान्वयन, ए0ई0ओ0 की नियुक्ति, व्याख्याता पद पर पदोन्नति, गुरूजियों की वरिष्ठता, संविदा एवं अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निदान करते हुए प्रस्तावित सातवाॅ केन्द्रीय वेतनमान केन्द्रीय शिक्षकों के समान प्रदेश भर के अध्यापकों/शिक्षकों को प्रदान करने जैसी समस्याओं के निदान हेतु 21 फरवरी 2016 को सभी संभागों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
संभाग एवं जिलों से ज्ञापन एवं चर्चा का कार्यक्रम निश्चित किया जायेगा। तत्पश्चात निदान न होने पर परीक्षाओं के बाद संगठन आंदोलन का निर्णय ले सकता है। संभागीय बैठकें निम्नानुसार आयोजित हैं- कार्तिक अपार्टमेन्ट नेपियर टाउन जबलपुर, परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल, सूर्या होटल एस0के0 टावर रीवा, आई0टी0आई0 के पास शहडोल, श्याम भोजनालय जिला अस्पताल के सामने होशंगाबाद, हाटकेश्वर मंदिर गीता भवन रोड मंदसौर, जैन धर्मशाला गोपालगंज सागर, नवगृह मंदिर सुपर काॅरिडोर इन्दौर, राधा पब्लिक स्कूल घोसीपुरा ग्वालियर, आदि स्थानों पर प्रांत से नियुक्त प्रभारी तथा संबंधित जिलों के एवं संभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होगें ।