
जानकारी के मुताबिक पुलिस को बाछड़ा डेरों पर जिस्मफरोशी की लंबे समय से सूचना मिल रही थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेरों की घेराबंदी कर रविवार देर शाम को दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 14 युवतियों को रेस्क्यू किया. साथ ही 10 युवकों को पकड़ा. मौके पर से पुलिस ने आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में से सारंगपुर के दो सरकारी शिक्षक भी हैं, जिनके नाम कमलेश और परवेज हैं. जबकि पांच युवा इंदौर के और बाकी तीन युवक रतलाम और अलोट के हैं.