
बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर 2015 को पीड़ित युवती के चाचा नरोत्तम तिवारी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद युवती ने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे 29 जनवरी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नरोत्तम तिवारी भाजपा का नेता बताया जा रहा है.