
चार दिन पहले हुई वारदात शनिवार को सामने आई थी। ओला कैब के ड्राइवर ने एक निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला के साथ ज्यादती की थी। पति को बताने के बाद महिला कोहेफिजा थाने पहुंची और आरोपी ड्राइवर दीपक बामने के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में दीपक को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। रविवार सुबह पुलिस ने कार और उसके दस्तावेज भी जब्त कर लिए। एएसपी समीर यादव के मुताबिक ये कार भोपाल सेंट्रल जेल में पदस्थ एक महिला जेल प्रहरी के बेटे राजीव शर्मा की है।