भोपाल। केंद्र के बाद अब राज्य सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त कर लगा दिया है। करीब डेढ़ माह पहले 13 नवंबर को पेट्रोल पर एक रुपए यह कहकर अतिरिक्त कर लगाया गया था कि इस एक रुपए पर वैट नहीं लिया जाएगा लेकिन अब राज्य सरकार ने एक रुपए अतिरिक्त कर और लगा दिया। यानी उपभोक्ता को प्रति लीटर दो रुपए अतिरिक्त कर देना होगा। अतिरिक्त कर के साथ पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें रविवार मध्यरात्रि से लागू हो गई। पेट्रोल के साथ राज्य सरकार ने हाई स्पीड डीजल पर 50 पैसे अतिरिक्त कर लगा दिया है। प्रदेश के रहवासियों को कच्चे तेल की कम होती कीमतों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इससे पहले सरकार ने 13 नवंबर को अध्यादेश लाकर प्रति लीटर पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए अतिरिक्त कर लगाया था। इसके बाद अब 3 जनवरी को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर एक रुपए से बढ़ाकर दो रुपए और हाई स्पीड डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर अतिरिक्त कर लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में पेट्रोल के दाम पर 31 प्रतिशत वैट और 1 प्रतिशत प्रवेश कर लिया जाता है।
भोपाल में भाव
पेट्रोल (पहले- 63.89), (अब-64.90)
डीजल (पहले- 49.77) (अब-50.27)