खराब सड़कों के फोटो यहां भेजें, मोदीजी ठीक करवाएंगे

भोपाल। यदि आपके आसपास की कोई सड़क खराब है तो उसका फोटो खींचकर ‘मेरी सड़क’ मोबाइल एप पर डाउनलोड कर दीजिए। सरकारी अधिकारी इसका मुआयना करेंगे और सड़क सुधर जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे इसकी मॉनीटरिंग करेगा। 

एप के साथ ही यह सुविधा PMGSY की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वेबसाइट www.omms.nic.in पर फोटो अपलोड करने की सुविधा शुरू की गई थी। मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.mprrda.com पर भी इसका लिंक उपलब्ध है। अब इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर एप भी उपलब्ध है। एप के डाउनलोड करने पर आपको अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर देना होगा।

शिकायत का फिजिकल वेरीफिकेशन होगा
एप पर खराब सड़क का फोटो अपलोड होने के बाद पीएमओ सीधे मप्र सड़क विकास प्राधिकरण को निर्देश देगा। इसके बाद प्राधिकरण की टीम जाकर संबंधित सड़क का फिजिकल वेरीफिकेशन करेगी और इसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी। वहां से संबंधित सड़क के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

-------------
केंद्र सरकार द्वारा ‘मेरी सड़क’ साफ्टवेयर के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की मॉनीटरिंग की जा रही है। प्राधिकरण की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से नागरिक फोटो अपलोड कर सकते हैं।
एमके गुप्ता, प्रमुख अभियंता, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!