अशोकनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जाट पर अलग-अलग स्थानों का निवासी बताकर आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक लाभ लेने के मामले में कोतवाली में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। श्री जाट पर उक्त प्रकरण कौशल गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें श्री गुप्ता ने अशोकनगर तहसील के दीयाधरी, सिजावट एवं नगरपालिका क्षेत्र अशोकनगर व ईसागढ़ के छीरखेड़ा गांव में भाजपा नेता का निवासी होने के कागजात शिकायत के साथ पेश किए थे।
शिकायत में उन्होंने अशोकनगर का निवासी होने की हैसियत से डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सहकारी उपभोक्ता भंडार अशोकनगर का अध्यक्ष एवं वार्ड 5 में राशन दुकान का संचालन होना बताया है। वहीं अपनी एक और संस्था अम्बेडकर जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार का अध्यक्ष होना भी बताया है। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ मप्र भोपाल एवं जिला सहकारी मर्यादित गुना का प्रतिनिधित्व करना भी बताया है। शिकायत में उन्होंने दीयाधरी और अशोकनगर के दोनों स्थानों की वोटर आईडी पुलिस को दी थी जिसमें दोनों ही स्थानों पर उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। शिकायत में शामिल विभिन्न छायाप्रतियों के आधार पर पुलिस ने श्रीजाट पर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।