जबलपुर। बालाघाट में जलाऊ लकड़ी को निर्धारित दाम से कम पर बेचने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर व जस्टिस संजय गुप्ता की युगलपीठ ने बालाघाट डीएफओ सहित वनविभाग के आला अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। याचिका में आरोप लगाए गए थे कि बालाघाट वनविभाग जलाऊ लकड़ी को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उसका आक्शन किया गया। लेकिन आक्शन में भी जो निर्धारित मूल्य तय हुआ था उससे कम दाम पर टेण्डर दे दिया गया जिससे विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है। बालाघाट DFO को HC का नोटिस: लकड़ी तस्करी कांड
January 26, 2016
जबलपुर। बालाघाट में जलाऊ लकड़ी को निर्धारित दाम से कम पर बेचने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर व जस्टिस संजय गुप्ता की युगलपीठ ने बालाघाट डीएफओ सहित वनविभाग के आला अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। याचिका में आरोप लगाए गए थे कि बालाघाट वनविभाग जलाऊ लकड़ी को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उसका आक्शन किया गया। लेकिन आक्शन में भी जो निर्धारित मूल्य तय हुआ था उससे कम दाम पर टेण्डर दे दिया गया जिससे विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है। | भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |