
अध्यापक कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव पाठक ने ज्ञापन में बताया कि अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति अतिशीघ्र की जाए। 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति का लाभ प्रदान कर सूची जारी करना, अध्यापक संवर्ग का वेतन माह की 5 तारीख तक दिया जाना, अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान शिक्षक, अध्यापकों पर की जा रही एक पक्षीय कार्रवाई न की जाए, उनका पक्ष सुना जाए। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राजेश नायक, महेश हर्षाना, देवेंद्र दुबे, ब्रजभूषण अरजरिया, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह राजावत आदि शामिल थे।