BOB: ग्राहक के खाते से 2.15 लाख रुपए गायब

इंदौर। बैंक ऑफ बड़ौदा, सियागंज शाखा में ग्राहक के खाते से दो लाख 15 हजार रुपए गायब हो गए। ग्राहक ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की, तो जवाब मिला कि राशि चेक से निकाली गई है। चौकाने वाली बात यह है कि ग्राहक ने कभी चेक बुक ही जारी नहीं करवाई थी। तब ग्राहक ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ परिवाद पेश किया। न्यायाधीश शैलेंद्र भदकारिया ने शनिवार को बैंक शाखा मैनेजर सहित 6 कर्मचारियों पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कर उनका गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए।

शाखा के पास दुकान चलाने वाले गिरधारीलाल ने बताया कि 2007 में उनके खाते से 20 हजार और एक लाख 95 हजार रुपए कम हो गए थे। 2010 में स्टेटमेंट निकलवाया तो इसका पता चला। उन्होंने बैंक अधिकारियों से तुरंत शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब गिरधारीलाल ने चेक बुक जारी करने के संबंध में दिए दस्तावेज मांगे तो बैंक ने यह कहते हुए कि पल्ला झाड़ लिया कि दस्तावेज रिकार्ड पर नहीं हैं। इसके बाद एडवोकेट निलेश जोशी के माध्यम से परिवाद लगाया गया।

इनका वारंट जारी
संजय कुमार मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा, एमजी मोड पासिंग अधिकारी, महेश जैन कैशियर, नितिन सक्सेना कैशियर, महावीर कासलीवाल कैशियर और नरेंद्र जंगले क्लर्क के खिलाफ भादवि की धारा 409 और 201 के तहत प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!