भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार से शाहजनी पार्क मे डटे अतिथि शिक्षकों में से एक प्रदर्शनकारी को हार्ट अटैक हुआ है. उसे हमिदिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. पीड़ित का नाम मुकेश बताया गया है।
धरने में शामिल हुए प्रदेशभर के करीब 1 लाख अतिथि शिक्षकों ने मांगे नहीं माने जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सैकड़ों की संख्या में राजधानी में जुटे इन अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की संख्या सोमवार से ज्यादा है।