
'राष्ट्रीय पर्वों के प्रति जागरूकता के लिये लिखा पत्र'
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उत्तर प्रदेश के संयोजक मोरध्वज सिंह ने कहा कि पूरे देश में तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जाएगा। देवबंद और नदवा को भी इसके लिये पत्र लिखा गया है और अभियान में शामिल होने का निवेदन किया गया है। साथ ही मुस्लिम समुदाय को स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती के प्रति जागरूक बनाने को भी कहा गया है।
देवबंद ने भी आरएसएस से पूछा सवाल
देवबंद के प्रेस सचिव मौलाना अशरफ उस्मानी ने पूछा- 'क्या आरएसएस नागपुर स्थित मुख्यालय और कार्यालय पर भी तिरंगा फहराएगा? साथ ही यह भी पूछा कि क्या आरएसएस राष्ट्रगान में यकीन रखता है? उन्होंने कहा कि आरएसएस को यह हक नहीं है कि वह मदरसों को इस तरह की नसीहत या आदेश दे। मदरसे खुद तय करें कि राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराना चाहते हैं या नहीं।