व्यापमं: कानपुर के चाय वाले को CBI का समन

कानपुर। मध्य प्रदेश में व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) स्कैम में एसटीएफ ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के 32 मेडिकल स्टूडेंट्स को आरोपी बनाया था। इस सिलसिले में एक चायवाले को सीबीआई ने गवाह बनाया है। राजू चायवाले को नोटिस जारी करते हुए उसे 13 जनवरी को सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लि‍ए कहा है। 

हैलट हॉस्पिटल के बाहर चाय बेचता है राजू
बर्रा का रहने वाला राजेंद्र कुमार उर्फ राजू हैलट हॉस्पिटल के बाहर चाय का ठेला लगाता है।
हैलट हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने है।
राजू के ठेले पर दिनभर चाय पीने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रहती है।
सीबीआई का मानना है कि यहां से स्कैम में शामिल मेडिकल स्टूडेंट्स के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं।
इसलिए राजू को बीते बुधवार को नोटिस जारी कर भोपाल बुलाया गया है।

नोटिस मिलने पर राजू चायवाले ने क्या कहा?
राजू चायवाले के मुताबिक, एक सिपाही ने उसे नोटिस दिया और सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लि‍ए कहा।
पूछने पर सिपाही ने बताया कि भोपाल में उसे व्यापमं स्कैम के आरोपियों की शिनाख्त करनी है।
व्यापमं के बारे में कुछ भी नहीं जानने पर सिपाही ने किसी सुरेंद्र तारोलिया से उसके रिश्ते होने की बात कही।
राजू के मुताबिक, वह ऐसे किसी युवक या व्यापमं स्कैम के बारे में नहीं जानता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!