वाशिंगटन। एक मुस्लिम महिला प्रोफेसर ने अल्लाह और गैर मुस्लिम महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एक वीडियो में उसने कहा- अल्लाह ने मुस्लिम पुरुषों को गैर-मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करने के लिये उनके साथ रेप करने इजाजत दी है। टीवी इंटरव्यू में दिया बयान मिस्र की अल-अजहर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुआद सालेह ने अल-हयात टीवी पर इंटरव्यू के दौरान ये विवादित बयान दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने आए एक वीडियो में महिला ने कहा कि अल्लाह ने मुस्लिम पुरुषों को गुलाम औरतों के साथ यौन संबंध बनाने की इजाजत दी है जो वैध है।
रेप पूरी तरह प्रोत्साहित करने योग्य है
सालेह ने कहा कि सेक्स संबंधी जरूरतों के लिये किसी महिला को गुलाम बनाना उस स्थिति में वैध है जब मुस्लिमों और उनके दुश्मनों के बीच वैध जंग चल रही हो। सालेह ने इसके लिये इजरायल का उदाहरण भी दिया। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने यह भी कहा कि इजरायली महिलाओं को गुलाम बनाना और उनके साथ रेप करना पूरी तरह से स्वीकार्य और प्रोत्साहित करने योग्य है। आर्मी कमांडर की संपत्ति होती हैं बंदी महिलाएं' उसने कहा, 'युद्ध के दौरान बंदी बनाई गई महिलाएं आर्मी कमांडर की संपत्ति होती हैं। उन्हें परेशान करने के लिये आप उनके साथ उसी तरह सेक्स कर सकते हैं जैसे पत्नी के साथ करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस इंटरव्यू की ट्रांसक्रिप्ट 'द मिडल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट' द्वारा उपलब्ध कराई गई है।