बैंक कर्मचारी रहे हड़ताल पर, रैली और सभा की

भोपाल। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को सरकारी बैंकों की हड़ताल है। कर्मचारियों ने बैंकों की नीतियों को श्रमिक विरोधी बताते हुए यह हड़ताल की है। शुक्रवार को हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे, वहीं शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।

आंदोलन के तहत बैंक कर्मचारियों ने एमपी नगर स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के रीजनल ऑफिस पर रैली और सभा की। रैली में बड़ी संख्या में बैंकों के कर्मचारी पहुंचे। यूनियन लीडर वीके शर्मा ने बताया कि एसबीआई के सहयोगी बैंकों की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल की जा रही है। सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ जयपुर एंड बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला समेत अन्य बैंक शामिल हैं। हमारी मांग है कि सेवा शर्तों को एकतरफा लागू नहीं किया जाए।

यह हैं मांगें...
एसबीआई के सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर-जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, हैदराबाद आदि में द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन रोका जाए। सेवा शर्तों का एक फॉर्मूला लागू किया जाए। इंडियन बैंक एसोसिएशन के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!