
भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर निरीक्षण टीम का गठन करने और प्रभारी बनाने के निर्देश दिए हैं। संकुल प्राचार्य रोज दो प्राथमिक, दो माध्यमिक, एक हाई स्कूल या हायर सेकंडरी स्कूलों का जायजा लेंगे।
शैक्षणिक स्तर से लेकर साफ-सफाई का भी रखना है ध्यान
निरीक्षण के पांच बिंदु तय किए गए हैं। इनमें बच्चों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, आरटीई के माध्यम से छात्र-शिक्षक अनुपात और लंबे समय से स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षक, कर्मचारी की जानकारी बनाकर उन पर कार्रवाई करना प्रमुख है। इसकी रिपोर्ट रोज तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी।
परीक्षा परिणाम सुधारने पर जोर
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मनमोहन तिवारी ने बताया कि संकुल प्राचार्यों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगह निरीक्षण भी हुआ है।