आशा कार्यकर्ता अब घर बैठे मोबाइल से परीक्षा दे सकेंगी

नीमच। आशा कार्यकर्ता अब घर बैठे मोबाइल से परीक्षा दे सकेंगी. इसके लिए विशेष तौर पर इन कार्यकर्ताओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से मोबाइल एकेडमी शुरू की गई है.

इस सुविधा का लाभ नीमच जिले की 744 आशा और 67 सहयोगिनी कार्यकर्ता ले सकेंगी. इस एकेडमी में प्रवेश के लिए उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 180030101704 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद उन्हें सारी जानकारियां के साथ ही सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

परीक्षा के समय कार्यकर्ताओं को मोबाइल से टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना होगा. संपर्क होने पर दूसरी ओर से उनसे चिकित्सा विभाग की गतिविधियों के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके उत्तर देने के लिए मोबाइल के की-पैड से नंबर टाइप करने का ऑप्शन रहेगा. एक सवाल का जवाब पूरा होने के बाद अगला सवाल होगा.

इस पूरी परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थी को 44 में से न्यूनतम 22 अंक लाने होंगे. पास होते ही विभागीय अधिकारी के साथ ही आशा कार्यकर्ता के पास एक मैसेज जाएगा. जिसके बाद पास हुए परीक्षार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!