
जानकारी के मुताबिक, रविवार को कांग्रेस ने अवैध वसूली को लेकर विरोध किया. इस दौरान उनकी बैतूल नागपुर हाईवे पर खंभारा टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से झड़प हो गई. जिसके बाद कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़-फोड़ की. इस मौके पर मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे भी मौजूद थे. तोड़-फोड़ के बाद स्थिति बिगड़ती देख टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.