रीवा। मैहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मनीष पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मनीष ने हाल ही में बसपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.
सतना जिले के नेता मनीष पटेल 2013 के विधानसभा चुनाव में मैहर से बसपा प्रत्याशी थे और उन्हें 40 हजार वोट मिले थे. वहीं, क्षेत्र में उनका अच्छा-खास राजनैतिक दखल है. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो भाजपा भी मनीष पटेल को अपने खेमे में लेने के लिए प्रयासरत थी, लेकिन कांग्रेस ने बाजी मार ली. कांग्रेस अब मनीष पटेल को भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारेगी. हालांकि, भाजपा ने इस सीट पर अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
सूत्रों की मानें तो बसपा नेता मनीष पटेल को भाजपा में शामिल होने पर उन्हें निगम-मंडल में एडजस्ट कर लाल बत्ती से नवाजने का ऑफर भी दिया था. वहीं, सतना के सर्किट हाउस में सीएम और स्थानीय नेताओं के बीच बातचीत हुई, जिसमें मनीष को भाजपा में शामिल कराने पर चर्चा की गई.
हाथी छोड़कर
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने करीब सवा साल पहले बहोरीबंद विधानसभा उपचुनाव में इसी तरह की रणनीति अपनाई थी. जिसमें बसपा के सौरभ सिंह को पार्टी में शामिल कराकर टिकट दिया गया था. जिसमें सौरभ सिंह की जीत हुई थी.
दरसअल, चुनाव आयोग ने एमपी के मैहर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया है. मैहर में 13 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 16 फरवरी को होगी.