
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलक्षणा गांगौटिया और जनपद सदस्य क्रांति राय एक कार्यकर्ता के घर बैठी थीं. इस दौरान गांगौटिया ने टिप्पणी कर दी कि आजकल कुंवारी लड़कियों को शादीशुदा महिलाओं से ज्यादा गृहस्थी का ज्ञान है. इस टिप्पणी पर क्रांति ने विरोध जताया और देखते ही देखते इनके बीच तीखी बहस शुरू हो गई. दोनों ने सबके सामने एक-दूसरे के चरित्र पर उंगलियां उठाना भी शुरू कर दिया, जिस पर बाकी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर चले जाने के लिए कहा.
बाहर भी दोनों बहस करती रहीं और जैसे ही क्रांति अपनी कार में चढ़ीं कि सुलक्षणा गांगौटिया ने उनके बाल खींचे और जमीन पर पटक दिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और बीच चौराहे दोनों ने ही जमकर थप्पड़ बरसाए. जैसे-तैसे बाकी कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग कर वहां से रवाना किया. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, विवाद के बाद सुलक्षणा गांगौटिया और क्रांति राय दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत करवा दी.