
महिला मैनेजर ने कितनी मांगी रिश्वत? क्या है ऑडियो टेप में...
ऑडियो टेप में सेंटर ऑपरेटर और महिला मैनेजर के बीच बातचीत रिकॉर्ड है।
सेंटर ऑपरेटर ने जब पैसे के बारे में पूछा तो महिला मैनेजर ने पहले कहा- ये बात फोन पर करनी अच्छी नहीं लगती।
फिर ऑपरेटर से डेढ़ लाख मांगे। इसके बाद सवा लाख देने की बात कही।
सेंटर ऑपरेटर ने जब एक लाख देने काे कहा तो मैनेजर बोली- आप ज्यादा दिमाग मत लगाओ। जितना मैंने बोला है, उससे कम मत करना, जो कमिटमेंट है, उसे पूरा करो।
मैनेजर बोलीं- एक पत्र भी चलवाना हो तो भोपाल में इतना पैसा देना पड़ता है कि बता नहीं सकती।
हमें तो बहुत सारी चीजें करनी पड़ती हैं, अपने को किसी का नाम नहीं लेना है।
ये पैसा जिले में किसी को नहीं जाना है। ये पूरा पेमेंट भोपाल जाना है। हमारा विभाग भोपाल में है।
हम सब मैनेजर मिलकर पॉलिसी में चेंज करवाना चाहते हैं, उसके लिए फाइल चलवानी है। इसलिए सब कॉन्ट्रिब्यूट कर रहे हैं।
नालछा के लिए भोपाल वाले नए टेंडर कर रहे थे। मैंने वो टेंडर रुकवा दिए हैं।
आप मुझे आज धार में पेमेंट करवा दो, फिर बता देना कि बाकी पेमेंट इंदौर में कहां से कलेक्ट करवाना है।