
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2:15 बजे एक दुकान के ऊपर लगी छतरी में अचानक आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने पर दमकल को इसकी सूचना दी गई. मदद आने तक मेले में मौजूद दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाना शुरू किया. थोड़ी ही देर में और दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची.
कई घंटों की कड़ी मशक्कत और करीब 30 टैंक पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया जा सका. इस आग की चपेट में आई करीब आठ दुकानें और उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस हादसे में एक कारोबारी भी झुलस गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ होगा.