SP के भाई ने किया छात्रा से रेप

ग्वालियर। एक कोचिंग संचालक ने खुद को कुंवारा बताते हुए एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ डेढ़ साल तक रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपी के शादीशुदा होने की सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की.

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के कंपू पुल के नजदीक संचालित सारांश कोचिंग में पीड़ित छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आई थी. इस बीच कोचिंग संचालक सुनील सिंह भदौरिया ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसका शोषण करने लगा. डेढ़ साल तक सुनिल छात्रा को बहला-फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. लेकिन जैसे ही सुनिल के शादीशुदा होने की बात का खुलासा हुआ तो पीड़िता के सामने सारी सच्चाई आ गई.

जिसके बाद पीड़िता ने माधौगंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है. पीड़िता ने पुलिस को बताया की आरोपी सुनिल भदौरिया खुद को पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया का भाई बताता था. यहां तक कि उसने कोचिंग पर राजेश भदौरिया की नेम प्लेट भी लगा रखी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!