भिंड। कोतवाली थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को धमकी देने वाले भाजपा विधायक और मंडी अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस के मामला दर्ज करने के विरोध में बुधवार को गल्ला मंडी बंद रखी गई. जिससे नाराज किसानों ने मंडी के सामने ही जाम लगा दिया.
भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और मंडी अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी का विरोध करते हुए समर्थकों ने बुधवार को मंडी बंद रखने का आह्वान किया था. इस बंद के कारण अपना माल लेकर पहुंचे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा, जिससे नाराज होकर उन्होंने मंडी के सामने ही जाम लगा दिया. जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
क्या है मामला ?
ये पूरा मामला 11 जनवरी का है. सट्टेबाज़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भाजपा पार्षद अनीश खान के समर्थन में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए और पुलिस पर पार्षद को छोड़ने का दबाव बनाने लगे.
इस दौरान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने थाना प्रभारी को जमकर लताड़ा और जनता का हवाला देते हुए जमकर दबंगई दिखाई. विधायक ने थाना प्रभारी से सख्त लहजे में बोल दिया कि, 'पार्षद को जनता ने चुना है और आक्रोशित जनता थाने में भुस (भूसा) भी भर सकती है.'
विधायक के बाद कोतवाली में मौजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गया. समर्थकों ने विधायक के सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाए. इसी दौरान विधायक की नजर उस कैमरे पर गई, जो सारी घटना को कैद कर रहा था. विधायक ने लगे हाथ पत्रकार को भी नसीहत दे डाली.