नई दिल्ली: टीवी अभिनेता और जाने-माने कॉमेडियन काकू शारदा उर्फ पलक को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कैथल पुलिस ने बुधवार की सुबह कीकू शारदा को मुंबई में गिरफ्तार किया और उन्हें आज चंडीगढ़ की एक निचली अदालत मेें पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कीकू के खिलाफ धारा 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
कीकू शरदा पर आरोप है कि उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल की थी.
उधर कीकू शारदा ने अपनी गलती पर माफी मांग ली है. कीकू शारदा ने कहा, “अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगता हूं.”
गिरफ्तारी की निंदा
फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने बातचीत में कीकू शारदा की गिरफ्तारी की निंदा की है और कहा है कि जब अभिनेता ने माफी मांग ली है तो फिर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. रजा मुराद का कहना है कि कॉमेडियन को भी सयंम बरतना चाहिए, लेकिन किसी को टार्गेट बनाकर गिरफ्तार करना सही नहीं है.