नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने स्याही फेंकी। ऑड-ईवन योजना की सफलता पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद देने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
मंच पर भाषण देने के दौरान इस महिला ने उनके ऊपर स्याही फेंकी। स्याही की कुछ बूंदें केजरीवाल के चेहरे पर गिरीं। यह महिला किसी घोटाले की चर्चा कर रही थी। इसने मंच पर कुछ कागज और एक सीडी भी फेंकने की कोशिश की।
महिला की पहचान भावना के रूप में हुई है, जो 'आम आदमी सेना' से जुड़ी हुई है। यह संगठन आम आदमी पार्टी के बागियों द्वारा बनाया गया है। दिल्ली सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया न कराने के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना की है।