उज्जैन। मप्र के उज्जैन जिले में पदस्थ सेवा सहकारिता विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पदस्थ बसंती लाल शर्मा के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम को प्रारंभिक कार्रवाई में ही करोड़ों की संपत्ति मिलने की अाशंका है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है। - 2 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले
- उज्जैन जिले में सहायक प्रबंधक के पदस्थ शर्मा की मासिक सेलेरी 12 हजार रुपए है।
- शर्मा की उज्जैन में छह एकड़ जमीन है।
- शर्मा के पास पांच फोर व्हीलर हैं।
- शर्मा के पास भार्गव नगर, अलकनंदा समेत ग्राम पारोला में मकान और सोना भी मिला है।